विरार रेलवे स्टेशन से RPF विरार ने एक 22 वर्षीय शातिर ( सूरज वीरेश गुप्ता ) मोबाइल फोन चोर को रंगे हाथ यात्री का मोबाइल (10,000 रुपये ) चोरी करते समय पकड़ा ,जिसे आगे की जांच के लिए GRP वसई के हवाले कर दिया है।