Saraswati Vidya Killing: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मीरा रोड (Mira Road) इलाके की एक सोसाइटी से शव के टुकड़े बरामद किए हैं. ये सरस्वती विद्या (Saraswati Vidya) नामक महिला के बताए जा रहे हैं.

Mira Road Murder Case: बड़ी खबर मुंबई (Mumbai) से हैं जहां मीरा रोड (Mira Road) इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है. महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ. महिला का गला रेत कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि महिला का नाम सरस्वती विद्या (Saraswati Vidya) बताया जा रहा है और वो अपने लिव इन पार्टनर मनोज साने (Manoj Sane) के साथ रह रही थी. लिव इन पार्टनर की उम्र 56 साल है. पुलिस को शक है कि हत्या 4 जून को ही हो गई थी. दोनों आकाशगंगा भवन (Akashganga Building) में किराए के फ्लैट में 3 साल से रह रहे थे. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के लिव इन पार्टनर मनोज साने को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.