Palghar Crime महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना वाडा तालुका में मंगलवार की देर रात को हुई और 38 वर्षीय आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड
व्यक्ति ने मंगलवार को एक खेत में घुसने की कोशिश की जहां पीड़िता और उसकी 76 वर्षीय मां काम करती थी। वाडा पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर दिलीप पवार ने कहा कि दोनों और अन्य ग्रामीणों ने उसके प्रवेश करने के प्रयास पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।