बोईसर शहर के दांडी पाड़ा, बोईसर मस्जिद गली, चित्रालय अन्य परिसर में कुछ नाम चीन लोगो द्वारा सालो से मटके का कारोबार किया जा रहा है जिसपर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई होती नही नजर आ रही है।

आप को बता दे के सालो से बोईसर परिसर में मटके का कारोबार होता हुवा चला आ रहा है लोग घरों में चोरिया कर के पैसा मटका में लगा रहे है मटके के कारोबार की वजह से चोरी जैसे मामले में बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस प्रशासन द्वारा इसे नजर अंदाज किया जा रहा है।
लोगो के बार बार तकरार देने के बाद भी यह मटका माफिया अपना कारोबार बंद करने का नाम ही नही ले रहे है चल रहे मटके के कारोबार पर प्रतिबंध लगा बहोत जरूरी हो गया है।

क्या माफियाओं पर प्रतिबंध लगा पाएगी!? या यह मटका माफिया ऐसेही लोगो के घरों को तबाह व बर्बाद करते रहेंगे।