मुंबई से सटे पालघर में समुद्र किनारे एक बड़ा जहाज फंस गया है. सी सिद्धि नाम का यह जहाज मुंबई पोर्ट ट्रस्ट से गुजरात के हाजीरा के लिए रवाना हुआ था. रवाना होने के बाद पालघर के पास शिप में तकनीकी खराबी आई गई, जिसकी वजह से वो आगे नहीं बढ़ पाई. शिप पर कुल 13 लोग सवार बताए जा रहे है. इस कमर्शियल शिप पर कुछ सामान भी लदा हुआ है.
अब इस शिप में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने शिप में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोस्ट गार्ड से मदद मांगी है. हालांकि, कुछ लोगों ने दावा किया गया है कि शिप पर कुछ पैसेंजर भी हो सकते हैं.
0 Comments