पालघर में लगातार बारिश हो रही है। इससे शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। कई इलाकों में तो वेस्ट का उठाव ही बंद हो गया है। बोईसर, शहर में कचरे का अंबार लग गया है। वहीं बारिश के कारण स्थिति और भी नारकीय होती जा रही है। ऐसे में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है तो शहर में महामारी वाली स्थिति हो जाएगी।
बोईसर बाजारों और बस्तियों कचरे का ढेर लगा हुआ है। ऐसे में यह कचरा यहां पड़ा-पड़ा सड़ रहा है और शहर की आबोहवा को भी खराब कर रहा है।
खोदाराम बाग, सेवाआश्रम स्कूल, सिडको, शिंदे हॉस्पिटल के सामने और अन्य जगो पर सड़क पर फिसलन के साथ-साथ गंदगी भी फैल रही है। जिस वजह से बदबू के कारण बीमारियां फेल रही है कई बार कचरा उठाने की मांग कर चुके हैं। मगर अब तक कोई सुनवाई नही हुई।
0 Comments