पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र (Tarapur industrial area) में केमिकल कंपनी में सोमवार की रात आग लगी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची. लेकिन आग लगने के बाद लपटे ऊपर तक उठ रही थे. रात का समय होने की वजह से आग की पलटे ऊपर तक उठने की वजह से चारों तरफ उजाला ही उजाला नजर आ रहा था. 
इंडस्ट्रीज केमिकल कंपनी में कई तरह के केमिकल ड्रम का कारोबार किया जा रहा था. इस दौरान। रात करीब 9 बजे इस गोदाम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इन केमिकल फैक्ट्रियों में टैंकर के घुसने के बाद एक सुरक्षा गार्ड ने स्टोव में आग लगा दी और केमिकल टैंकर में आग लग गई. इससे देखते ही देखते आग ने लाल रंग धारण कर लिया।
बोईसर एमआईडीसी की फायर ब्रिगेड सामने होने के कारण फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई। इन जवानों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन फैक्ट्री में अत्यधिक Flammable chemicals 
 होने के कारण आग कुछ ही देर में फैल गई और पूरी कंपनी आग की चपेट में आ गई. इसके चलते इस भयानक आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.