आज (28 जून ) सुबह विरार क्षेत्र में एक स्कूली बस में भीषण आग लगी, बस में स्कूली बच्चे बैठे थे,लेकिन जैसे ही बस में धु- दिखाने लगा तो सारे बच्चे बस से नीचे उतर गए,सूचना पर पहुँची अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है,

लेकिन स्कूल बस जलकर खाक हो गयी है।