पालघर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह पौने सात बजे के करीब चिंचपाड़ा से वाडा जा रही महाराष्ट्र परिवहन की एक बस मोड़ पर ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 47 छात्रों समेत बस में सवार 55 यात्री घायल हो गए। हादसा वाडा से एक किलोमीटर दूर देसाई नाका के एक मोड़ पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की दुर्घटनाग्रस्त बस चिंचपाडा से सुबह सवा छह बजे के करीब वाडा की ओर आ रही थी। इस बस में वाडा स्थित पीजे हाई स्कूल और स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय के 56 स्कूली छात्र थे। बच्चे सुबह अपने स्कूल जाने के लिए बस में चिंचपाड़ा, पीक, शिलोत्तर, देवली, मानिवली से चढ़े थे। जबकि बस में इन छात्रों के अलावा 14 अन्य यात्री भी सवार थे।एमएसआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पौने सात बजे वाडा तहसील के देसाई गांव के पास हुई। नगर निगम के ठाणे मंडल के नियंत्रक विलास राठौड़ ने कहा, "दुर्घटना में शामिल बस एमएसआरटीसी की थी जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र सवार थे।"
उन्होंने बताया कि बस में कुल 70 यात्री सवार थे। बस चिंचपाड़ा-वाडा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 47 छात्र समेत 55 यात्री घायल हुए। हालांकि इनमें से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे के बाद जोरदार झटका लगने से कई छात्रों को मुंह, दांत और सिर पर चोट लगी है। सौभाग्य से दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।